Warning: Attempt to read property "base" on null in /home/u599592017/domains/sanatan.techtunecentre.com/public_html/wp-content/plugins/wp-to-buffer/lib/includes/class-wp-to-social-pro-screen.php on line 89
जानिए, किस दिन क्या करें और क्या ना करें - Sanatan-Forever

जानिए, किस दिन क्या करें और क्या ना करें

जानिए, किस दिन क्या करें और क्या ना करें

*🔹काम-धंधे में बरकत के लिए🔹*

 *नौकरी या काम-धंधे में बरकत नहीं आती हो तो गाय की धूलि लेकर उसको ललाट पर लगाकर काम-धंधे पर जाएँ l धीरे-धीरे बरकत होने लगेगी और विघ्न हटने लगेंगे l*

*🔹पट सम्बन्धी तकलीफों में🔹*

*🔸नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस,उतना ही  सौंफ भी ले l फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो l ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमी दूर होगी और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी l*

 *🔹पढाई में आशातीत लाभ हेतु🔹*

*🔸विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें | इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं |*

*🔷ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….*

*🔸ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर*

*🔸सोमवार🔸*

*सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।*

*🔸मंगलवार🔸*

*मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।*

*🔸बुधवार🔸*

*बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।*

*🔸गुरुवार🔸*

*गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।*

*🔸शुक्रवार🔸*

*शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।*

*🔸शनिवार🔸*

*शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।*

*🔸रविवार🔸*

*रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता*

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक – 19 जुलाई 2024*

*⛅दिन – शुक्रवार*

*⛅विक्रम संवत् – 2081*

*⛅अयन – दक्षिणायन*

*⛅ऋतु – वर्षा*

*⛅मास – आषाढ़*

*⛅पक्ष – शुक्ल*

*⛅तिथि – त्रयोदशी रात्रि 07:41 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

*⛅नक्षत्र – मूल रात्रि 02:55 जुलाई 20 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र*

*⛅योग – इंद्र रात्रि 02:41 तक तत्पश्चात वैधृति*

*⛅राहु काल – प्रातः 11:06 से दोपहर 12:46 तक*

*⛅सूर्योदय – 06:05*

*⛅सूर्यास्त – 07:27*

*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:40 से 05:22 तक*

*⛅ अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.19 से दोपहर 01:13*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 जुलाई 20 से रात्रि 01:07 जुलाई 20 तक*

*⛅ व्रत पर्व विवरण – जयापार्वती व्रत आरम्भ*

*⛅विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

 

*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आएंगे🌞*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Scroll to Top
Verified by MonsterInsights